टावर पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश पुलिस प्रशासन द्वारा समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया युवक

 

टावर पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश पुलिस प्रशासन द्वारा समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया युवक

बस्ती।  नगर बाजार। थाना क्षेत्र नगर के फुलवरिया बरगाह निवासी एक युवक किसी कारण से टॉवर पर चढ गया और कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा,देखते ही देखते वहाँ लोगों की भीड जमा हो गयी।


लोग उससे नीचे उतरने का मनुहार करते रहे लेकिन वह अपने जिद पर अडा रहा, युवक को उतरता न देख लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पर दी। सूचना पाकर मौके पर उप निरिक्षक अमित कुमार सिंह पहुँच गये। उन्होंने भी काफी समझाया कि वह ऐसा न करे और नीचे उतर आए। लेकिन उसने किसी की भी नही सुनी और कूदने की धमकी देने लगा!तभी उप निरिक्षक अमित कुमार सिंह उसे उतारने के टॉवर पर चढने लगे। इस बीच युवक बार,बार कूदने की धमकी देने रहा,लेकिन अमित कुमार सिंह उससे बात करते हुए और उसे समझाते हुए टॉवर पर उसके पास पहुँच गये और समझा बुझाकर उसे नीचे उतारा,तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली, ग्रामीणों ने बताया कि गाँव निवासी 22वर्षीय किशन कुमार यादव गाँव मे ही हुए मामूली विवाद को लेकर अपनी माँ, बहन व गाँव निवासी दो अन्य माँ बेटी को पीट दिया। इसी बीच वह गुस्से मे आकर गाँव के पास लगे टॉवर पर चढ गया और ऊपर से ही कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा, सूचना पाकर मौके पर पहुँचे नगर थाना पर तैनात उप निरिक्षक अमित कुमार सिंह के सूझ बूझ से दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा तब जाकर परिजन गाँव वाले व पुलिस ने राहत की साँस ली।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.