बस्ती: गले मिलकर एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

 बस्ती: गले मिलकर एक-दूसरे को दी ईद की बधाई

जिला संवाददाता अरुण मिश्रा

बस्ती।  जिले के कप्तानगंज कस्बे में ईद त्योहार की धूम दिखाई दी। लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद की मुबारकबाद दी। एक दूसरे से गले मिलकर सभी ने ईद की बधाई दी। बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे। वैसे ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जुम्मे की रात से ही शुरू हो गया था। शहर के विभिन्न बाजारों में लोग एक दूसरे को बधाई देते दिखे। 

    शनिवार को सुबह ईदगाह पर काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए। नमाज अदा की। इसके बाद गले-मिलकर सभी को मुबारकबाद दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चे भी सिर पर टोपी लगाकर एक दूसरे के गले मिले और ईद की बधाई दी। आज ईद के मुबारक मौके पर लोगों ने मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज अदा करते हुए एक दूसरे की सलामती की दुआ मांगी। मौलवी ने कहा कि यह दिन हमें शिक्षा देता है कि बुराइयों से तौबा करो। अच्छाइयों को अपनाओ। उपस्थित लोगों ने ईद की मुबारकबाद देते हुए देश मे चैन अमन शांति के साथ मुबारक दिन ईद को मनाए जाने की अपील की।

      इस मुबारक मौके पर मौलाना मोहम्मद वारिस अली, मौलाना हिदायत अली, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद याकूब, इंसान अली, मौलाना हामिद, इकबाल अंसारी, मोहम्मद तौसीफ, वकील अहमद,नौशाद, मोहम्मद यूसुफ, आरजू अली, हुसैन मोहम्मद,हासिम सहित बडी संख्या में लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की एवं भाईचारे व मोहब्बत का पैगाम देते हुए गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

  हमारे साथ है मौलाना मोहम्मद यूसुफ उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.