बस्ती: हाईवे पर कप्तानगंज क्षेत्र के गड़हा गौतम के पास अनियंत्रित कार पलटी, 03 घायल
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गड़हा गौतम के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, कार में 4 लोग सवार थे जिनमें से तीन घायल हो गए हैं वहीं सूचना पर पहुंचे पत्रकार प्रमोद ओझा ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि कार में सवार में 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। वही कार सवार चौथे व्यक्ति ने बताया की नींद आने से कार अनियंत्रित हो गई तथा सड़क के किनारे पलट गई।
