बस्ती: महाराजगंज बाजार में बस दुर्घटना में दर्जनों यात्रियों को आई चोटें

 बस्ती। फोरलेन पर बीती रात हुए एक सड़क हादसे में हाइवे के देवदूत के नाम से चर्चित प्रमोद ओझा ने एक बार फिर दिलेरी दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया। उनके द्वारा सड़क हादसे में घायलों के मदद के लिए त्वरित लिए गए निर्णय की चर्चा हर जुबां पर दिखी।



रात तकरीबन 12 बजे गोरखपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज की चारबाग डिपो बस आगे चल रही किसी वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर महराजगंज ओवरब्रिज के रेलिंग को तोड़ते हुए ओवरब्रिज से सर्विस रोड पर लटकने लगी।बस में सवार एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई।सड़क हादसे की सूचना हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा को हुई तो वह भी आनन फानन में मौके पर जा पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया।बस में सवार 4 घायल यात्रियों को अपनी कार से और अन्य घायलों को ऐम्बूलेस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया।और घंटों मौजूद रहकर घायलों का उपचार करवा कर मामूली रूप से चोट खाए यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया। हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा द्वारा घायलों की मदद में लिए गए त्वरित निर्णय की हर कोई सराहना करता दिखा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.