पैकोलिया पुलिस तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 12 लाख के अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पैकोलिया व एसओजी टीम के संयुक्त कार्यवाही में परसा तिराहे के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 12 लाख रुपये की कीमत का अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया हर्रैया क्षेत्र के सकरदहा निवासी चंद्रेश कुमार निषाद पुत्र सोमई निषाद तथा लालगंज थाना क्षेत्र के पाकड़ डाँड़ गांव निवासी झिनकू सोनकर पुत्र स्वर्गीय रामदास को पुलिस टीम ने परसा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
