बस्ती में भाजपा नेता ने गायघाट नगर पंचायत में तैनात अधिशाषी अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बस्ती। भाजपा नेता ने गायघाट नगर पंचायत में तैनात अधिशाषी अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

बता दें बस्ती जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला संयोजक मनीष कुमार पाण्डेय ने जिला अधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर पंचायत गायघाट में तैनात अधिशाषी अधिकारी अमरजीत तथा दैनिक कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटर हरि प्रसाद श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच करा कर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिशाषी अधिकारी अमरजीत तथा कंप्यूटर ऑपरेटर हरि प्रताप श्रीवास्तव के पास अन्य कई नगर पंचायतों का भी प्रभार है इन लोगों द्वारा नवसृजित नगर पंचायत गायघाट में व्यापक घोटाला किया जा रहा है इनके द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों द्वारा बिना टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किए थर्ड क्लास गुणवत्ता का कार्य संपादित कराया जा रहा है जिसके एवज में ठेकेदारों से मोटी धनराशि वसूल की जाती है

 इसी प्रकार नगर पंचायत में अपने चहेतों द्वारा समस्त सप्लाई अपने नजदीकी रिश्तेदारों व सहयोगियों की फर्म से किया जा रहा है । शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागों में ई-टेण्डर के माध्यम से कार्य कराने व सप्लाई लेने का नियम है,लेकिन उक्त नियम को ठेंगा दिखाते हुए अपने चहेतों द्वारा नगर पंचायत में समस्त कार्य अपने मन मुताबिक कराया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले में जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की है



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.