डॉक्टरों ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पशुओं में हुए टीकाकरण का जाना हाल

पशु चिकित्सा अधिकारियों ने गांव में भ्रमण कर जाना पशुओं के टीकाकरण का हाल



यूपी,बस्ती। जिले के दुबौलिया क्षेत्र में पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिल सिंह व पशु चिकित्साधिकारी ललहवा डॉ0 अजय कुमार ने राम जानकी मार्ग व सरयू नदी के तटबंध के बीच स्थित गांव में जाकर पूर्व में हुए पशुओं के टीकाकरण के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।

पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिल सिंह व डॉ0 अजय कुमार ने क्षेत्र के खलवा, खजांचीपुर, बिसुनदासपुर, कटरिया, सुविखा बाबू गांव में जाकर गलाघोटू रोग के रोकथाम के लिए लगाए गए टीके की जानकारी ली एवं उन्होंने पशुपालकों को अन्य रोगों के रोकथाम के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के क्रम में लगातार पशु विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में पशुओं के विभिन्न रोगों का टीका लगाया जाता है।

उन्होंने क्षेत्र के पशुपालकों से अपील किया कि जब भी पशु विभाग की टीम टीकाकरण के लिए गांव में आए तो पशुओं को आवश्यक टीके अवश्य लगवावे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.