पूर्वांचल के शैक्षणिक उत्थान में अहम स्थान चतुर्वेदी
बस्ती। शुक्रवार को जनपद मुख्यालय स्थित राजन ग्रुप शैक्षणिक संस्थान के राजन इंटरनेशनल एकेडमी के सभागार में केक काटकर संस्थान के एम. डी. व पूर्व ब्लाक प्रमुख का जन्मदिन मनाया गया।
राकेश चतुर्वेदी बस्ती मण्डल के शैक्षणिक उत्थान में अहम स्थान रखते है । चतुर्वेदी बस्ती - संतकबीर नगर के लगभग तीन दर्जन शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधक /एम. डी. है। आज उनके जन्मदिन के मुबारक मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया से लगायत दूरभाष व व्यक्तिगत मिल कर शुभकामना देने का शिलशिला जारी है। चतुर्वेदी अपने जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों से भी रूबरू हुए तथा कहा कि वे जनपद में अच्छी व सस्ती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि आज पिता स्व सूर्य नारायण चतुर्वेदी के सपनो को साकार करने की पुरजोर कोशिश कर रहा हूँ । राष्ट्रीय स्नातक संघ के जिलाध्यक्ष तथा शिक्षाविद बैजनाथ मिश्र ने राजन इंटरनेशनल एकेडमी पहुँच कर राकेश चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामना दिया साथ ही ईश्वर से अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की। इस मुबारक मौके पर मुख्य रूप से राजन महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव पाण्डेय , राजन इंटरनेशनल के प्रन्सिपल सानू सहित समस्त सध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे।

