कांवड़ मेले में बढ़ गई है नगर पंचायत के कर्मचारियों की जिम्मेदारी

कांवड़ मेले में बढ़ गई है नगर पंचायत के कर्मचारियों की जिम्मेदारी


पूरे दिन साफ सफाई में जुटे रहते हैं कर्मचारी


कप्तानगंज से अजीत कुमार की रिपोर्ट

बस्ती टाइम्स


यूपी,बस्ती। नवसृजित नगर पंचायत कप्तानगंज में अभी जल्द ही कर्मचारियों द्वारा कस्बे की साफ सफाई का काम शुरू हुआ है, सफाई कर्मचारी रोस्टर के मुताबिक सुबह और शाम में साफ सफाई किया करते हैं।

वही वर्तमान समय में हाईवे पर कावड़ियां बड़ी संख्या में पैदल यात्रा करते हुए अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों पर जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं, लगातार चल रहे श्रावण मेले में कप्तानगंज कस्बे में बड़ी संख्या में कांवरियों का रुकना हुआ है कस्बे में कई विश्राम आलय भी प्रशासन द्वारा बनाया गया है।

जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा पूरे दिन लगातार साफ सफाई का काम किया जा रहा है। कप्तानगंज नगर पंचायत की ईओ संजय कुमार राव के निर्देश के क्रम में सभी सफाई कर्मचारी भीड़ भाड़ वाले स्थान व मेले के दौरान हुए कूड़े कचरे को समय समय से साफ करते दिखाई दिए।

सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क की दोनों पटरियों के साथ साथ शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए विश्राम आलयों में भी साफ सफाई की जा रही।

जहां जिला प्रशासन व पुलिस महकमा कांवड़ मेले में सुरक्षा को लेकर सतर्क है तो वहीं नगर पंचायत कप्तानगंज में नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लगातार कस्बे की साफ सफाई की जा रही हैं।

लगातार साफ सफाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को देखने से लग रहा है कि इनकी भी जिम्मेदारियां बढ़ गई और यह बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.