बस्ती। उद्योग व्यापार संगठन की एक आवश्यक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी के नेतृत्व में कप्तानगंज कस्बे में हुई संपन्न। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरी ने की ।
बैठक में 21 जुलाई को नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया तथा साथ ही बैठक में व्यापारियों की कई समस्याओं पर भी चर्चा की गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता जगदीश अग्रहरी ने कहा कि हम सभी व्यापारियों को संगठित होकर रहना है संगठित होकर रहने पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है और आती भी है तो संगठन पूरी तरह से एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ता है। बैठक में व्यापारी नेता दुर्गा कसौधन सहित अन्य कई लोगों ने अपने विचार रखे। इस दौरान बैठक में दुर्गा कसौधन, राम कुमार कसौधन, मुन्ना कसौधन, जय प्रकाश सोनी, सुनील कसौधन, जितेंद्र कसौधन, सर्वेश कसौधन, चंद्रशेखर यादव, बृजेश गुप्ता, जग प्रसाद गुप्ता, भोला, राम बहाल, प्रकाश तथा लालचंद कसौधन सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

