युवा फार्मासिस्ट संघ ने कांवड़ मेले में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

युवा फार्मासिस्ट संघ ने कांवड़ मेले में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर





यूपी, बस्ती। कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने शिव मंदिर पर युवा फार्मासिस्ट संघ के तत्वाधान में कांवड़ यात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

कांवड़ यात्रा में कांवरियों को बेहतर सुविधा देने के लिए जहां शासन प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है वही समाज के अग्रणी युवा वर्ग भी अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं। 

आज देखा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के सामने हाईवे पर स्थित शिव मंदिर पर युवा फार्मासिस्ट संघ के नेतृत्व में कांवरियों को निशुल्क दवा मरहम पट्टी,स्प्रे दर्द का इंजेक्शन सहित अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। 

युवा फार्मासिस्ट संघ के कार्यकर्ता लगातार सुबह से लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु को स्वास्थ्य सुविधा देने का काम कर रहे हैं।

युवा फार्मासिस्ट संघ के पदाधिकारी महेश गुप्ता ने जानकारी दी कि संघ के तरफ से कांवड़ियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। 

जिन श्रद्धालुओं के पैर में छाले पड़ गए हैं या उन्हें अन्य किसी तरह की कोई दिक्कत दिखाई दे रही है पूरी टीम उनकी देखरेख में लगी है और यह कार्य निरंतर कांवड़ मेला समाप्ति तक चलेगा।

कांवड़ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने वाले महेश गुप्ता ओम मेडिकल, सुधाकर पाठक,आशुतोष पाण्डेय सत्य पैथोलॉजी, आलोक शर्मा जी डी फार्मा, कमलेश कुमार, दीपचंद, अमित जायसवाल, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार महादेव फार्मा, पंकज अग्रहरी, गौरव श्रीवास्तव, जगदीश कुमार, अमरकांत विश्वकर्मा,गिरधारी यादव का नाम शामिल है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.