बस्ती: बरसाएं से अशोकपुर जाने वाली सड़क हुई खराब, ग्रामीणों की बढी परेशानी

बस्ती। दुबौलिया विकासखंड के बरसायें से अशोकपुर जाने वाली सड़क खराब होने से ग्रामीणों समस्या बढ गयी है। आए दिन ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।


बता दे बस्ती जनपद के दुबौलिया विकासखंड के अशोक पुर गांव जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षो से खराब पड़ी है जिससे ग्रामीणों को तथा अन्य आने जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन का भी इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा है, कई बार शिकायत की गई लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान भी इस मामले में रुचि नहीं ले रहे हैं जिसके चलते यह सड़क उपेक्षा का शिकार बनी हुई है स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क के मरम्मत की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.