गैस कटर से एटीएम काटकर रूपया चुरा ले गए चोर,एटीएम का मॉनिटर डिस्प्ले भी गायब

गैस कटर से एटीएम काटकर रूपया चुरा ले गए चोर,एटीएम का मॉनिटर डिस्प्ले भी गायब



उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज बाजार में अज्ञात चोर रात भर गैस कटर से एटीएम को काटते रहे और किसी को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वही देखा गया कि रुपए के साथ-साथ एटीएम का डिस्प्ले मॉनिटर भी गायब है। मामला बस्ती के कप्तानगंज कस्बे में स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन का है। जिसको बीती रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर से काटकर उसमें रखा सारा रुपया चुरा ले गए। जब सुबह आने जाने वाले लोगों ने एटीएम कि इस घटना को देखा तो कप्तानगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी। कप्तानगंज की पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

यह एटीएम कप्तानगंज कस्बे के अंडर पास के पास एसबीआई का एटीएम है। मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे उधर से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर जब एटीएम के केबिन से निकलने वाले धुएं पर पड़ी तो तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस टीम ने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखते ही होश उड़ गए। चोर एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी उड़ा ले गए साथ ही मशीन में लगा डिस्प्ले मॉनिटर भी चोर अपने साथ ले गए।

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि भोर में करीब 5:00 बजे पुलिस गस्त से लौटी थी तब तक सब कुछ सही था उसके बाद ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

बैंक अधिकारियों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि एटीएम में रखा कितना रुपया गायब हुआ है। इस घटना की जानकारी जब बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव को हुई तो उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया एवं कहा कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे और मामले का खुलासा होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.