(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। दुबौलिया विकास खण्ड के बर्दिया कुंवर गाँव में गुरुवार को आयोजित खुली बैठक विभिन्न कारणों से सचिव द्वारा स्थगित कर दिया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि कोरम पूरा ना होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक में सुरेंद्र सिंह द्वारा जब सचिव से पिछली कार्यवाही पढ़ने के लिए कहा गया तो उन्होंने जबाब दिया कि कार्यवाही रजिस्टर नही है, पुनः उनसे एजेंडा पूछा गया, जिसका जबाब भी उनके पास नही था।
बता दें निर्माण समिति के अध्यक्ष की 6 माह पहले मृत्यु हो चुकी है तथा अभी तक निर्माण समिति के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ। इसके साथ ही 12 निर्वाचित सदस्यों में केवल 3 सदस्य ही बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि राम औतार, रोजगार सेवक चित्रसेन, पंचायत सहायक महिमा देवी, पंचायत सदस्य अनुराग सिंह, धर्मवीर सिंह,दिनेश सिंह, भारत सिंह, विनोद सिंह,पूर्व प्रधान विज्ञान दास सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।