(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। बाबा रतन पान्डेय सेवा मंडल की तरफ से हर वर्ष की तरह इस बार भी संगीतमय श्री राम चरित्र मानस का अखंड पाठ व महाप्रसाद की वयवस्था की गई है।
मंडल के कार्यकर्ता विमल पाण्डेय ने बताया कि हम सब बड़हर कलां निवासी गौलोक वासी पूज्य बाबा रतन पान्डेय के वंशज हैं, पूरे देश में जगह-जगह बाबा के वंशज फैले हुए हैं ।बड़हर कलां बाबा की जन्मभूमि व समाधि स्थल दोनों है । काफी समय से यह जगह उपेक्षा का शिकार था, पिछले कुछ सालों से गाँव के कुछ प्रबुद्ध वर्ग के मार्ग दर्शन में नौजवानों की टीम तैयार हुई ।गाँव वालों के सहयोग से पिछले कुछ सालों से जनवरी माह में बाबा के चबूतरे के पास अखंड श्रीराम चरित्र मानस का संगीतमय पाठ व महाप्रसाद का वितरण किया जाता है । इस कार्यक्रम के माध्यम से दूर दराज़ तक फैले हुए बाबा के वंशज व बाबा के भक्त यहाँ आकर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं, व प्रसाद ग्रहण करते हैं ।इस बार यह कार्यक्रम 27जनवरी को शुरू होगा व 28जनवरी को हवन पूजन के बाद महाप्रसाद वितरित किया जाएगा ।