(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र के नेतृत्व में छावनी स्थित कोटही माता के मंदिर परिसर में शनिवार को सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एवं मंदिर के अर्चक पुरोहित दिनेश मिश्र ने कहा कि सनातन धर्म में सभी हिंदू समान है, शास्त्रों में कहा भी गया है "हिंदुवा: सोदरा: सर्वे ना हिंदू पतितो भवेत्"।
कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रवीण सिंह, जिला सेवा प्रमुख बाल्मीकि सोनकर, मधुर नारायण भारती,लव कुश शर्मा, शिव कुमार यादव, रामचरण के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।