(आनंद धर द्विवेदी)
बस्ती। दुबौलिया स्थित ब्रम्हर्षि देवरहा बाबा योग संस्थान पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया।
बता दें कि आज पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। इसी क्रम में दुबौलिया स्थित ब्रम्हर्षि देवरहा बाबा योग संस्थान पर भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ चक्रधर द्विवेदी, देवधर द्विवेदी, राजेश मिश्र तथा संस्थान के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया।
छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ओमधर द्विवेदी, पंडित मुन्ना शास्त्री, लाल द्विवेदी, विभु पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक डॉ चक्रधर द्विवेदी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिंदगी में बदलाव जरूरी है, इसके साथ-साथ उन्होंने छात्र-छात्राओं को सरस्वती पूजन का महत्व भी बताया।