परसपुरा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव के खलियान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे खलिहान में रखा लकड़ी व उपले जल गये। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
बता दें बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव में बीती रात खलिहान में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से खलिहान में रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर इकट्ठा में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी कुछ सामान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान में रखा लकड़ी तथा उपले तथा कुछ अन्य सामान जल गए हैं हालांकि दुर्घटना में किसी भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।