महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था, जिले के प्रमुख शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
बस्ती। जिले में महाशिवरात्रि का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जनपद के प्रसिद्ध शिव मंदिरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों पर श्रद्धालु आस्था के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। जनपद में अनेक स्थानों पर मेले जैसा दृश्य दिखाई दे रहा है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है, सभी शिव मंदिरों पर हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयघोष के बीच बाबा भोलेनाथ को का लोग जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं पैराणिक बाबा भदेश्वर नाथ धाम, बाबा भारीनाथ धाम,दुःखक्षोर नाथ,तिलकपुर,कड़र मंदिर सहित अन्य कई शिवालयों पर शिवभक्त भोर से ही जलाभिषेक कर रहे हैं।वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान भी हर मंदिरों पर कड़ा पहरा दे रहे हैं।