मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती आगमन की तैयारियां हुई पूरी,सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बस्ती आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है,सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है साथ ही श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज बस्ती के प्रांगण में हेलीपैड बनाया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में कई मार्गों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है। बता दे पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में स्थित राजभवन में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बस्ती आ रहे हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सुरक्षा को लेकर हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।