पैकोलिया थाना क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार घायल
बस्ती। जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पास आज रविवार को सुबह एक बाइक सवार व्यक्ति मार्ग दुर्घटना में गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने तुरंत घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भिजवाया गया, जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार ने बताया कि घायल 25 वर्षीय राहुल पांडे पुत्र मनीष पांडे बस्ती जनपद के सल्टौवा गोपालपुर के रेगी गांव का निवासी है,आज सुबह वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि पैकोलिया थाना के पास मार्ग दुर्घटना में गिरकर घायल हो गया।
रेस्क्यू करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी चंद्रकेश यादव, जयप्रकाश दीक्षित, आरक्षी जीवन सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

