हरैया थाना क्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे के पास चलती कार बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान
बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे के पास सड़क पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया।
शनिवार रात बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे के पास एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जलने लगी जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, आग लगने के बाद कार चालक सहित कार में सवार सभी 4 लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार सवार हरैया थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में आयोजित तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे।