बस्ती: भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर डीएम गंभीर

बस्ती: भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर डीएम गंभीर 

(आनंदधर द्विवेदी)

 बस्ती। भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के लिए  श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए तथा सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण करके उन्हें अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि शस्त्र लाइसेंस संबंधी वरासत के मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाएगा। ऐसे लंबित प्रकरणों को संपूर्ण कार्यवाही करके प्रस्तुत करें।

भूतपूर्व सैनिकों ने अनुरोध किया कि 15 अगस्त एवं 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में उनको भी शामिल किया जाए। बैठक में गंगा प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौधरी, काशी प्रसाद, दीनानाथ मिश्र, राज बहादुर सिंह, परमजीत कौर, वीर नारी उषा देवी, अब्दुल खालिद, नागेंद्र पांडे, ओम प्रकाश त्रिपाठी के प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति ने सुनवाई किया तथा संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु पत्र भिजवाने के लिए निर्देशित किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.