बस्ती में मॉक ड्रिल के बहाने आपदा से निपटने की तैयारी, धमाके की आवाज से मचा हड़कंप

बस्ती में मॉक ड्रिल के बहाने आपदा से निपटने की तैयारी, धमाके की आवाज से मचा हड़कंप

बस्ती। जनपद मुख्यालय पर राजकीय बालिका इंटर कालेज में बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति, विशेषकर बम धमाके जैसी घटनाओं से निपटने की तैयारियों की परख करना था। ड्रिल के दौरान अचानक बम धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और लोग सहम उठे।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत व बचाव दलों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जिला प्रशासन ने बताया कि यह मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही और इससे सभी आपातकालीन सेवाओं की तत्परता की समीक्षा की जा सकी।


इस अभ्यास के जरिए न सिर्फ अधिकारियों और कर्मचारियों की तैयारियों की जांच की गई, बल्कि आम नागरिकों को भी आपदा के समय संयम और सतर्कता बरतने का संदेश दिया गया। प्रशासन ने आगे भी ऐसी मॉक ड्रिल जारी रखने की बात कही है ताकि किसी असली आपदा की स्थिति में जानमाल का नुकसान कम किया जा सके। मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व एनसीसी के कैडेट्स भी मौजूद रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.