नगर पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में पैसे को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या करने वाले 25 हजार के वांछित अभियुक्त को आज नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप पुत्र बहादुर के खिलाफ नगर थाने में पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज था, गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को तिलकपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही कर उसे जेल के लिए रवाना किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हत्या में वांछित चाकू भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद, उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव,मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश गुप्त, आरक्षी राम सिंह यादव, संत कुमार प्रजापति, मंजीत यादव, निशांत कुमार, अजय कुमार, धनवंत गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।