ग्रापए संस्थापक की पुण्यतिथि पर ग्रामीण पत्रकारों का होगा सम्मान
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर लिया निर्णय
1 से बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया गया पत्रकारों का दुर्घटना बीमा धन
बस्ती/यूपी: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को गोटवा स्थित एसपी ऑटो व्हील्स के सभागार में हुई। इसमें आगामी 27 मई को संगठन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही लोगों को तैयारी की जिम्मेदारी दी गई।
संगठन के संरक्षक अखिलेश दुबे के द्वारा इस बार संगठन के सभी साथियों का दुर्घटना बीमा एक लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए का कराया जा रहा है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने ग्रामीण क्षेत्र में कम सुविधाओं और संसाधनों में काम करने वाले पत्रकारों को एक बड़ा मंच देने का काम किया है और इस संगठन के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान की रक्षा होती है।
प्रदेश महामंत्री डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संस्थापक की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर के उन्होंने सभी तहसील अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि सभी साथी कार्यक्रम में समय से हर हाल में उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि गोटवा स्थित एसपी ऑटोव्हील्स के सभागार में 27 मई को 11 बजे से आयोजित की जाएगी। इसमें संस्थापक जी के जीवन, उनके बहुआयामी व्यक्तित्व और खासकर ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए गए योगदान पर विस्तार से चर्चा होगी। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।
महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी और संगठन के अन्य साथियों को निर्धारित समय पर कार्यक्रम में पहुंचकर आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में जिले के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, साहित्यकार, समाजसेवी और अन्य क्षेत्र के लोग उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र की ओर से सभी को पंचांग भेंट किया गया। इससे पूर्व नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री डा. संजय द्विवेदी का माला पहनकर सभी पदाधिकारी ने स्वागत किया।
बैठक का संचालन संगठन के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार मिश्र ने किया।
बैठक को संगठन के जिला महामंत्री प्रशासन अनिल पांडेय, तहसील अध्यक्ष बस्ती सदर डा. अजीत मणि त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष भानपुर अवधेश श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष हरैया राजेश सिंह विसेन ने भी संबोधित किया।