गोरखपुर में शादी समारोह में रसमलाई खाने से 100 से अधिक बीमार, अस्पताल में भर्ती
गोरखपुर में रविवार रात एक शादी समारोह के नाश्ते के दौरान 100 मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई। शादी में पहुंचे ही नाश्ते में उन्होंने रसमलाई खाई थी। इसे खाते ही मेहमानों के पेट में दर्द शुरू हो गया और उल्टियां होनी लगीं। मेहमानों की हालत बिगड़ी तो उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके के गोदावरी मैरिज हाल में आयोजित शादी की है। मामला इतना बिगड़ गया कि बिना शादी की रस्मों के ही दुल्हन को विदा कर दिया गया। घटना के बाद लगभग एक दर्जन एम्बुलेंस के जरिए बीमारों को CHC पिपराइच, जिला अस्पताल और BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।