बस्ती । सांसद हरीश द्विवेदी ने लोगों से अपील किया है कि बस्ती क्लब में आयोजित बस्ती महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेंगी। महोत्सव में पारम्परिक एवं आधुनिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। इस महोत्सव से बस्ती की अलग पहचान स्थापित हो, हम सभी को ऐसा प्रयास करना है।
बस्ती महोत्सव में प्रत्येक दिन बड़े-बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे वही अंतिम दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी बस्ती महोत्सव में चार चांद लगाने पहुंचेगी।
महोत्सव के अंतिम दिन पांच मार्च को शाम पांच बजे से भजन संध्या, लोकगायन, छह बजे से गंगा अवतरण कार्यक्रम, 7:30 बजे से कामेडी नाइट कलाकार राजन श्रीवास्तव का कार्यक्रम रहेगा। उसके बाद रात 8:30 बजे से लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी टीम के साथ धूम मचाएंगी।