यूपी विधानसभा बनी अदालत, एक आईएएस अधिकारी व पांच पुलिसकर्मियों को विधानसभा में सुनाई गई सजा, जाने क्या है पूरा मामला

 यूपी विधानसभा बनी अदालत, एक आईएएस अधिकारी व पांच पुलिसकर्मियों को विधानसभा में सुनाई गई सजा

18 साल पहले धरने पर बैठे विधायक का तोड़ दिया था पैर

उत्तर प्रदेश विधानसभा को शुक्रवार को अदालत में तब्दील कर दिया गया और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने एक IAS अधिकारी   व 5  पुलिसकर्मियों को एक दिन की कैद का प्रस्ताव पेश किया,इस दौरान सभी को कटघरे में रहने को कहा गया,सतीश महाना ने फैसले की घोषणा की, कि सभी पुलिसकर्मी आधी रात तक विधानसभा भवन के एक कमरे में कैद रहेंगे। बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा ने लगभग दो दशक पुराने एक मामले में तत्कालीन बीजेपी विधायक सलिल विश्नोई द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन के मामले में शुक्रवार को एक आईएएस अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई। पूरा मामला विशेषाधिकार हनन का है वह भी वर्ष 2004, जब विश्नोई 15 सितंबर, 2004 को कानपुर में बिजली कटौती के खिलाफ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, तब पुलिस कर्मियों ने विधायक सलिल विश्नोई के साथ दुर्व्यवहार किया था, तथा उनका पैर तोड़ दिया था।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.