बस्ती: 50 लाख के नशीले पाउडर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर स्थित चाय की दुकान से पुलिस ने एक अभियुक्त को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पैकोलिया थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर के पास एक चाय की दुकान चलाता है, होली पर अवैध मादक पदार्थ के संबंध में चेकिंग व तलाशी के दौरान सूचना मिली थी कि चाय की दुकान एक व्यक्ति नशीला पदार्थ रखा है जो होली पर बेचने की फिराक में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो वहां से लगभग 155.24 ग्राम सफेद रंग का नशीला पाउडर बरामद किया गया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।