भदावल के पास डीसीएम पलटी,तीन लोग चोटिल
(ज्ञानचन्द द्विवेदी)
यूपी, बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र में बीती रात समय लगभग 3:30 बजे बड़ी डीसीएम नंबर UP 78 DN 0856 जिस पर फल व सब्जियां लोड थी ,कानपुर से हाटा जनपद कुशीनगर नेशनल हाईवे-28 से जा रही थी। जिस पर चालक 1.प्रदीप शर्मा पुत्र गंगा रतन उम्र करीब 27 वर्ष साकिन ऊंचगांव थाना भिरवापुर जिला उन्नाव 2.आलोक पुत्र संतोष उम्र करीब 19 वर्ष साकिन बहादुरपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात 3.अभिषेक पुत्र लालता प्रसाद उम्र करीब 18 वर्ष साकिन ऊंचगांव थाना भिरवापुर पुर जिला उन्नाव मौजूद थे । घटना के वक्त आलोक कुमार द्वारा वाहन को चलाया जा रहा था तथा नींद आ जाने के कारण व अचानक ब्रेक लेने से उक्त डीसीएम भदावल पेट्रोल पंप के पास पलट गई ।जिसके कारण हाईवे पर जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उक्त तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी हरैया पहुंचाया गया। घायलों की स्थिति सामान्य है, किसी को भी गंभीर चोट नहीं है तथा जाम हटवाया गया। अब मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है तथा यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।