मिर्ची वाला स्प्रे डालकर करते थे लूट, बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती। बस्ती पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बस्ती पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है जो आंख में मिर्ची वाला स्प्रे डालकर लूट करता था। ज्ञात हो सीएसपी संचालक की आंख में मिर्ची वाला स्प्रे डालकर दस हजार रुपये लूटकर भाग रहे लुटेरे को पुलिस ने केशवापुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।
विजरा गांव निवासी संदीप कुमार भदावल स्टेट बैंक के पास ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। शुक्रवार को सीएसपी पर एक युवक आया और संदीप से रुपये निकासी की जानकारी लेकर सड़क पर इधर-उधर घूमता रहा। देर शाम जब संदीप लेनदेन का हिसाब करके रुपये लेकर निकलने वाले थे, तभी पहुंचे बदमाश ने उनकी आंख में मिर्ची वाला स्प्रे छिड़क दिया। जलन से संदीप बिलबिला उठे और बचाओ बचाओ की गुहार करने लगे। शोर सुनकर मकान मालिक सहित अन्य लोग जब तक पहुंचते तब तक लुटेरा भाग निकला। लोगों ने वारदाता की सूचना पुलिस को दी, और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज किया, वहीं शनिवार को केशवापुर बाजार से पुलिस ने संदेह के आधार पर अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पीड़ित से युवक की पहचान कराने के बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अजय ने घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया ।
Hello I want to talk you
ReplyDelete6386735829 call me