हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भानपुर। हिन्दू युवा वाहिनी रामनगर के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा निवर्तमान जिला संयोजक बबलू निषाद,निवर्तमान जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह,निवर्तमान जिला महामंत्री कन्हैया लाल जी, निवर्तमान जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह के दिशा निर्देश पर निवर्तमान तहसील अध्यक्ष भानपुर कुलदीप मौर्य "जीवन" के नेतृत्व में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर SDM भानपुर अतुल आनंद को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देते कुलदीप मौर्य जीवन ने एसडीएम को अवगत कराते हुए आने वाले 8 मार्च को सनातन धर्म का बड़ा त्योहार होली है जिसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के घोलवा चौराहा,भानपुर,शंकरपुर, करमाहिया,रुद्रपुर,सल्टौआ,
दसिया, मानिकचंद्र,जिनवा,भिरिया,आदि भानपुर तहसील क्षेत्र,ब्लॉक रामनगर,सल्टौआ, क्षेत्र के सभी चौराहों, कस्बों में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा।
साथ में ही रामनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष राममिलन, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष रक्षाराम , मायाराम ने बताया कि क्षेत्र के हरिहरपुर खास चौराहे पर खुलेआम मांस, मछली के ब्रिक्री होने व उनके शरीर की हड्डियों, पंखों को चौराहे पर बिखरने से वातावरण दूषित हो रहा है उसको तत्काल बन्द करानें की कृपा करें। साथ ही भानपुर तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर जल निगम द्वारा बनाए गए शुद्ध पेयजल के लिए पानी की टंकीयो की सप्लाई रुकी हुई है कई जगह सप्लाई पाइप में लेकर पाए जा रहे हैं जिस क्रम में चलता हुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोरखर में बने टंकी लगभग 5 वर्ष पूर्व जिसकी सप्लाई पिछले लगभग 1 वर्ष से बंद है उसको चलवाने के लिए अवगत कराते समय राजाराम,राजमणि यादव, ओम प्रकाश चौधरी, रामचंद्र चौधरी,मनोज कुमार, लालेंद्र भट्ट , आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।