संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

 संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह 


बनकटी। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली तथा निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें चाँदनी,मुस्कान,अभिषेक कुमार प्रजापति की टीम प्रथम तथा प्रतिभा हाजरा, श्रेया, आतिका, अभिषेक गुप्ता की टीम द्वितीय स्थान पर रही। स्नेहा,अर्पणा,लक्ष्मी, गायत्री, सर्वेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यगण, शिक्षक, शिक्षिकाओं ने विद्यालय के बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर और पुष्प वर्षा कर होली खेली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि होली का त्यौहार हंसी खुशी व आपसी भाईचारे तथा एकता का त्यौहार है। 


इस दिन हम सभी को आपस के ईर्ष्या द्वेष को भुलाकर आपस में मिलकर रहना चाहिए। होली खेलकर बच्चों को यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि हम सभी लोग रासायनिक रंगों से दूर रहकर होली का आनंद उठाएं।





इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, अनुपम मिश्र, कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, विनय शंकर पाण्डेय, ऋषभ कुमार मिश्र, सुनीता यादव, बालेंद्र कुमार, सुनीता चौधरी, विनय कुमार शर्मा, मालती,मीरा, कविता, बृजेश शुक्ला, सुमित्रा, गायत्री सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।





 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.