शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र को लेकर योगी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

 शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र को लेकर योगी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

यूपी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाई जा सकती है। उसे 62 से बढ़ाकर 65 साल किए जाने की संभावना है। योगी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद उपाध्याय ने इसके लिए 13 मार्च को बैठक बुलाई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने शनिवार को बैठक का एजेंडा जारी किया। जिसमें यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1107 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजन करना, रिटायरमेंट एज बढ़ाने पर विचार करना समेत कई अहम मुद्दे शामिल हैं।

तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार ने फरवरी 2004 में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी थी। अब शिक्षक सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाती है, तो 20 राज्य विश्वविद्यालयों के 250 शिक्षकों और 503 सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेज शिक्षकों को इस साल और 18,000 शिक्षकों को आने वाले वर्षों में लाभ होगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.