होली पर अश्लील, फूहड़ गीत कतई न बजें,न होने पाए माहौल खराब, त्योहारों के लिए CM योगी की गाइडलाइन

होली पर अश्लील, फूहड़ गीत कतई न बजें,न होने पाए माहौल खराब, त्योहारों के लिए CM योगी की गाइडलाइन



यूपी,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहार होली,चैत्र नवरात्र, रामनवमी, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।बैठक में सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। होली में अश्लील और फूहड़ गीत भी न बजने पाए।आस्था का सम्मान किया जाए और अराजकता पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।

सीएम योगी ने कहा कि शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे। होली में अश्लील/फूहड़ गीत न बजे।कोई घटना छोटी नहीं, सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचें। सीएम ने लोगों से अपील की कि पर्व-त्योहारों पर अफवाह से सावधान रहें।प्रशासनिक अधिकारी धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजन से संवाद करें।

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि शोभायात्रा/जुलूस के रूट पर विशेष साफ-सफाई हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाय। मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी गणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे।सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.