दबंगों ने 30 साल पुराना पक्का मकान ढहाया

दबंगों ने 30 साल पुराना पक्का मकान ढहाया


(ज्ञानचंद द्विवेदी)

कुदरहा। कुदरहा बाजार में पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर दबंगों ने पक्के मकान को बुलडोजर से ढहा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मकान मालिक की पत्नी को भी गालियाँ देकर दबंगो ने जान से मारने की धमकी दिया। मौके पर लालगंज पुलिस ने बुलडोजर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है। थानाध्यक्ष लालगंज को दिए तहरीर में निर्मला पत्नी दशरथ निवासी चिलवनिया थाना कलवारी ने बताया कि सन 1990 में मेरे पति दशरथ ने कुदरहा निवासी राम उग्रह से बैनामा करवाया था। बैनामा के बाद मेरे पति ने उस जगह पर दो कमरा व गलियारा का पक्का  मकान बनवाया था।

         निर्मला ने बताया की  सोमवार लगभग 11 बजे मुझे सूचना मिली कि कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा बुलडोजर की सहायता से मेरे पक्के मकान को ध्वस्त करवाया जा रहा है जब  मैं मौके पर पहुंचकर रोकने का प्रयास किया तो ओमकार, फूलचंद, रामकेश, चक्रधर पुत्र गण राम उग्रह व इंद्रकुमार पुत्र फूलचंद और ओमकार के लड़के गोलबंद होकर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ देंते हुए हाथ पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मेरा पूरा मकान नेस्तनाबूद हो चुका था। इस मकान में मेरा घरेलू सामान बॉक्स, मेंज, कुर्सी, बर्तन अलमारी, चारपाई, बेड आदि चीजें मलबे में दब गई। ये लोग दबंग किस्म के लोग है कभी भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर सकते है

            इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज बृजेंद्र पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.