समय से कमीशन न मिलने पर कोटेदारों में नाराजगी, बैठक में उठी एमडीएम पल्लेदारी की मांग
बस्ती। कप्तानगंज ब्लाक के कोटेदारों की मासिक बैठक सोमवार को ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद करीम की अध्यक्षता में कप्तानगंज बाजार में आयोजित हुई। बैठक में कोटेदारों ने समय से कमीशन न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया और कहा कि कमीशन समय पर न मिलने के कारण इस बार उनकी दिवाली फीकी रही।
कोटेदारों ने मांग की कि खाद्यान्न वितरण समाप्त होने के बाद हर माह की 30 तारीख तक कमीशन उनके खातों में भेजा जाए। साथ ही उन्होंने कई विभागों द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने का आरोप लगाया। बैठक में कोटेदारों ने एमडीएम की पल्लेदारी का कार्य भी उन्हें सौंपे जाने की मांग रखी
।

