वैश्विक संकट बनकर उभरेगा कम उम्र के बच्चो में मोबाइल फोन की आदत

 वैश्विक संकट बनकर उभरेगा कम उम्र के बच्चो में मोबाइल फोन की आदत

बस्ती। प्रसिद्ध चित्रकार चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा बनाई गई पेंटिंग में मोबाइल के प्रयोग को भविष्य की समस्या देखते हुए दर्शाई गई है। आधुनिक जीवन शैली में इंसान इतना व्यस्त है कि  बच्चों को भी समय नहीं दे पा रहा है, इससे सबसे ज्यादा प्रभावित घर के नौनिहाल हो रहे हैं , वह लगातार पूरा दिन मोबाइल में डूबे रहते हैं अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल के बगैर ना सोते हैं,ना खाते हैं ना ही दूध  पीते हैं जो की बहुत ही चिचिंताजन है,  यह समस्या वैश्विक स्तर पर है। इस चित्र में हमने एक छोटे बच्चे को मोबाइल प्रारूप में दूध पीता हुआ दिखाया है जो कि इस बात का परिचायक है कि बच्चे मोबाइल में किस कदर डूब रहे है और फिर हमें उस सामने एक हाथ के पंजा दिखाया है जो यह दर्शा रहा है कि बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखा जाए, अगर ऐसा नही होता है तो बच्चों का दिमाग रहे मकड़ी की जाले कितना संकुचित हो जाएगा,  जो कि बच्चो को बहुत ही भयावह भविष्य की ओर अग्रसर करेगा और इससे बचने के लिए हमने पैर दिखाया है कि जो यह दर्शा रहा है कि बच्चों को खेलने का अवसर परिवार के साथ मिले, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके, जिससे वे अपने अच्छे कर्म के पदचिन्ह संसार में छोड़ जाए, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा प्रद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.