कप्तानगंज चौराहे पर हुआ था ट्रक व बस में टक्कर, हादसा देखने जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, हुई मौत
यूपी,बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के कप्तानगंज चौराहे पर सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया।
जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बस्ती पहुंचने पर घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले आए और घटना की पूरी जानकारी कप्तानगंज पुलिस को दी। मौके पर कप्तानगंज थाना प्रभारी रोहित उपाध्याय ने तहरीर लेकर पुलिस टीम के साथ शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान सोना देवी पत्नी स्व.राम अजोर उम्र करीब 70 वर्ष ग्राम रतास उर्फ कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के रूप में हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बस को ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर,चार लोग गंभीर रूप से घायल
घटना देखने गई महिला की सड़क हादसे में मौत
हाईवे के अयोध्या बस्ती लेन पर कप्तानगंज प्रमुख चौराहे पर रोडवेज बस गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे सवारी उतार रही थी कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए पुलिस द्वारा सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इसी सड़क दुर्घटना को देखने सुबह ब्लाक सर्विस रोड पर टहल रही (मार्निंग वॉक) कर रही रतास उर्फ कप्तानगंज की निवासी सोना देवी पत्नी राम अजोर देखने के लिए जैसे ही हाईवे पर पहुंची कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।