जिला अस्पताल में दांत के जगह उखाड़ा जबड़ा एसपी से कार्रवाई की मांग

जिला अस्पताल में दांत के जगह उखाड़ा जबड़ा एसपी से कार्रवाई की मांग



यूपी,बस्ती। जिला अस्पताल में दांत का इलाज कराने गई शिक्षिका का दंत विज्ञानी ने दांत उखाड़ने के साथ जबड़ा भी उखाड़ दिया। तकलीफ बढ़ने पर जब एक्स-रे कराया तो रिपोर्ट में सारा मामला सामने आया। आरोप है कि वहां तैनात दंत चिकित्सक ने खुद इलाज करने के बजाए दंत विज्ञानी से दांत उखड़वा दिया। शिक्षिका ने एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

भरौली बाबू, थाना वाल्टरगंज निवासी शिक्षिका प्रियंका सिंह ने अपने शिकायती-पत्र में कहा है कि 11 मार्च को वह जिला अस्पताल दांत का इलाज कराने के लिए गई थी। वहां तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद दांत उखड़वाने की सलाह दी। शिक्षिका का कहना है कि डॉक्टर ने खुद इलाज न करके दंत विज्ञानी को दांत उखाड़ने के लिए कह दिया। शिक्षिका का कहना है कि दंत विज्ञानी ने हैमर का ज्यादा प्रयोग किया, जिससे दर्द बढ़ता जा रहा था। डॉक्टर से शिकायत करने पर उन्होंने हल्के में लेते हुए टाल दिया। उन्होंने लापरवाही भरे लहजे में कहा कि अब यहां कुछ नहीं हो सकता है, किसी प्राइवेट डॉक्टर को जाकर दिखा लो। शिक्षिका का कहना है कि दांत उखाड़ने के दौरान ही जबड़ा टूट गया था, लेकिन उन्हें अंधेरे में रखकर गुमराह किया गया। आरोपी डॉक्टर से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया। एसआईसी डॉ.वी0के0 सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, अगर शिकायत आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

वही अनुदेशक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने अधिकारियों से मांग किया है कि पीड़ित शिक्षिका के साथ न्याय किया जाए एवं लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.