सपा विधायक और बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के बीच हुई तीखी नोकझोक, गाड़ी में पैसा होने की बात को लेकर भिड़े दोनों पक्ष
बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र के अजगवां जंगल के पास सपा विधायक और भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के बीच हुई नोकझोंक हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वासिरल हो रहा है। आपको बता दें बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के अजगवा जंगल के पास शुक्रवार को सपा विधायक और बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के बीच जमकर नोकझोंक हुई। लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को जहां पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंच चुकी है तो वहीं लोकसभा प्रत्याशी तथा उनके समर्थक भी क्षेत्र में अपना-अपना वोट सहेजने में लगे हुए हैं। वहीं अचानक सपा विधायक और भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आमने-सामने आ गए और पुलिस के सामने गाड़ी में पैसे रखने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष आपस में जमकर तू तू मै मै करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सपा विधायक को उनके गाड़ी में बैठकर उन्हें मौके से रवाना किया तथा भाजपा नेता को भी वहां से जाने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप क
रते हुए मामले को शांत कराया तथा दोनों लोगों को वहां से रवाना कराया।
रते हुए मामले को शांत कराया तथा दोनों लोगों को वहां से रवाना कराया।