एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जून को
बस्ती।, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटी.आई. बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 13 जून 2024 को राजकीय आई.टी.आई. परिसर में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट पास, आई०टी०आई पासआउट व अन्तिम वर्ष के शिक्षणरत अभ्यर्थियों के लिए Maruti joint venture companyमें रोजगार का सुनहरा मौका है।
उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ पूर्वान्ह 10 बजे से उक्त तिथि व राजकीय आई.टी.आई. के मॉडर्न क्लास रूम में निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी/जाबसीकर को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना जाबसीकर पंजीयन आई.टी.आई. ट्रेड के शिक्षणरत अंतिम वर्ष के छात्रों को अपने कॉलेज का चुनाव करते हुए कैंपस स्टूडेंट के रूप में पंजीयन करना होगा अथवा जनरल जाबसीकर के रूप में अपना पंजीयन करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।