सफाईकर्मियों ने डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के निस्तारण की मांग

 सफाईकर्मियों ने डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के निस्तारण की मांग
ज्ञापन सौंपकर सफाईकर्मियों ने चेताया, समाधान नही तो होगा धरना प्रदर्शन
समस्याओं से जूझ रहे सफाईकर्मी, ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग


बस्ती। उ.प्र. प्रचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग किया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि पिछले कई महीनों से डीपीआरओ से किये गये पत्राचार व वार्ता का उन्होने सज्ञान नही लिया और न ही कार्यवृत्ति जारी की गई। कर्मचारियों का तरह तरह से शोषण, उत्पीड़न जारी है।

संघ ने चेतावनी दिया है कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नही हुआ तो निर्णायक धरना प्रदर्शन होगा जिसकी जिम्मेदारी डीपीआरओ की होगी। सौंपे गये ज्ञापन में 10 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों का एसीपी पूर्ण किये जाने, सफाई कर्मचारियों के वेतन का कार्य देख रहे पटल सहायक का नियमानुसार पटल परिवर्तन किये जाने, मौखिक रूप से न लगाकर कर्मचारियों की डियूटी लिखित रूप से लगाये जाने, निलंबित सफाईकर्मी लालबहादुर को बहाल किये जाने, सफाई कर्मचारियों को उपकरण उपलब्ध कराये जाने, जिन सफाई कर्मचारियों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिये आवेदन किया है उनका बिल ट्रेजरी में एक साथ लगाने, दिव्यांग सफाईकर्मियों का भत्ता शीघ्र स्वीकृत किये जाने, सेवा पुस्तिका व एनपीएस पासबुक पूर्ण किये जाने सहित कई मांगें शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.