मुंडेरवा कस्बे में सुबह टहलने निकले बुजुर्गों को पीछे से आ रही सरकारी बस ने रौंदा,हादसे में दो की मौत, एक घायल
आपको बता दें गुरुवार की सुबह मुंडेरवा बाजार के रहने वाले 72 वर्षीय राजेन्द्र चौधरी पुत्र हीरामन,70 वर्षीय बाबू राम भट्ट पुत्र राम नरेश व 55 वर्षीय रामचंद्र गुप्ता पुत्र शिवदास रोज की तरह घर से सुबह टहलने निकले थे। मुंडेरवा कांटे मार्ग पर उमरी अहरा के पास बस्ती की ओर से पीछे से आ रही सोनौली डिपो की बस ने तीनों को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।वहां चिकित्सक ने दो की हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज कैली रेफर कर दिया गया। वहां जांच के बाद चिकित्सक ने राजेंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल बाबू राम भट्ट को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय उनकी भी रास्ते मे मौत हो गई। तीसरे घायल रामचन्द्र गुप्ता का उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल से घर भेज दिया गया।