बैनामाशुदा जमीन पर विपक्षी बनवा रहे घर, स्थानीय पुलिस की मिलीभगत का आरोप

 कोर्ट का स्टे नही मान रहे दबंग, हो रहा जबरिया कब्जा

लालगंज पुलिस की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर रहे दबंग, न्याय की गुहार

बैनामाशुदा जमीन पर विपक्षी बनवा रहे घर, स्थानीय पुलिस की मिलीभगत का आरोप


बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के उमरिया उर्फ अमिलहा निवासी परशुराम पुत्र रामबली ने विपक्षी निर्मल, रामकरन पुत्र भागीरथी, शेषराम, संदीप पुत्र जगराम, तथा पंकज पुत्र रामकरन द्वारा दबंगई से अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। परशुराम का कहना है कि इस बावत तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया गया, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा फोन करने पर विपक्षी निर्माण कार्य कुछ देर के लिये बंद कर देते हैं किन्तु पुनः मनमानीपूर्वक निर्माण शुरू करा देते हैं। मना करने पर वे फौजदारी पर उतर आते हैं।

स्थानीय पुलिस विपक्षी पर दबाव नही बना पा रही है। परशुराम का कहना है कि गांव में डीही आबादी की 100 फिट चौड़ाई व 110 फिट लम्बाई की जमीन है। यह बैनामाशुदा है। सिविल जजज जूनियर डिवीजन बस्ती ने उक्त जमीन पर स्थगन आदेश दिया है, लेकिन पुलिस और विपक्षी दोनो स्थगन आदेश नही मान रहे हैं। परशुराम ने यह भी कहा कि राकमरन थाने पर चौकीदार है, उसी के नाते स्थानीय पुलिस मामले में रूचि नही ले रही है। समय रहते एक्शन नही लिया गया तो विपक्षी दूसरे की जमीन पर अपना मकान खड़ा करने में सफल हो जायेगा और गांव मं इस बात को लेकर दो पक्षों में तान हमेशा बना रहेगा। उन्होने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाया है कि मामले में ठोस कार्यवाही कर मौके पर अवैध कब्जा रोकते हुये शांति कायम रखी जाये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.