एक दिन उसको मंजिल मिलेगी जरूर,पत्थरों पर करेगा सफर आईना ...

एक दिन उसको मंजिल मिलेगी जरूर,पत्थरों पर करेगा सफर आईना ...



यूपी, बस्ती।बस्ती जिले की बेटी सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ0 शिवा त्रिपाठी "सरस" के गज़ल की ये पंक्तियां किसी परिचय की मोहताज नही हैं।

जहां एक तरफ जून की तपती गर्मी से जन जीवन बेहाल है, वहीं जनपद के विशिष्ट प्रबुद्धजनों द्वारा बेहद मनहर ढंग से काव्य गोष्ठी का लुफ्त उठाया गया। ज्ञान सदैव से देश,काल एवं परिस्थितियों के सीमा से परे रहा है। वशिष्ट नगरी में एक यादगार शाम के रूप में बिताया गया खुशनुमा शाम का हर पल भावपूर्ण रहा।

इस गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथि की भूमिका में जनपद बलरामपुर के उभरते युवा कवि जितेंद्र पाण्डेय ने अपनें भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी। जितेंद्र जी प्रायः काव्य सम्मेलनों में अपनी कविताओं के माध्यम से आम जन मानस में जन जागरूकता लाने का प्रयास करते रहते हैं।

जनपद की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ0 शिवा त्रिपाठी "सरस" ने अपने विशेष गजलों को प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों की इसी श्रृंखला मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज मे तैनात बतौर चिकित्सक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए डाॅ0 पी.एन.चौधरी (पारस वैद्य) ने भी अपने संवेदनशील काव्य से लोगो को भाव विभोर किया।

कवि पारस वैद्य जी के गज़ल व संवेदनशील कविताओं का प्रभाव इतना प्रबल रहा कि गोष्ठी में उपस्थित विशिष्ठ जनों के नेत्र सजल हो गए। कवियों की विशेष भूमिका मे अग्रसर रहे जनपद के बेहद लोकप्रिय गीतकार समीर तिवारी के गीतों को सबने खूब सराहा।

इन गीतों के माध्यम से प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रतिभाग करने वाले कवि समीर तिवारी जी ने गोष्टी में हिंदी साहित्य के छायावादी झलक दिखलाया। समीर तिवारी जी की मौजूदगी कार्यक्रम का प्राणतत्व रहा।

इतना ही नही कार्यक्रम में जनपद के जिज्ञासु प्रवृति के कुछ युवाओं ने भी सहभाग किया। इनमें से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र इंद्र मोहन पाण्डेय ने अपने प्रसिद्ध गजलों को इतने मधुर ढंग से प्रस्तुत किया कि उपस्थित विशिष्ठ जनों ने छात्र को विशेष स्नेह प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दिया। कार्यक्रम में संवेदनशीलता का मानवीकरण करने का एक प्रयास की भूमिका में तथा कुछ सीखने का भाव रखते हुए, साहित्य के प्रति सम्मान का ललक लिए युवा बृज मोहन पाण्डेय ने कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.