दारू के नशे में धुत देवर ने भाभी की कर दी पिटाई

दारू के नशे में धुत देवर ने भाभी की कर दी पिटाई

आनन्द धर द्विवेदी 

बस्ती। दारू के नशे में धुत देवर द्वारा भाभी की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए गए तहरीर में सुशीला पत्नी राधेश्याम निवासिनी चढ़ौवा थाना कलवारी ने लिखा है कि उसके पति तीन भाई हैं जिसका नाम लाल बहादुर,राधेश्याम तथा राहुल है। एक साल पहले ग्राम प्रधान तथा गांव के लोगों ने घर का जमीन तीन भागों में बराबर बराबर बांटकर दे दिया था। सब लोग अपने भाग पर काबिज थे। तीन माह पहले जब राहुल घर आए तब अक्सर शराब पीकर उसे गाली गुप्ता देने लगे। उसके पति राधेश्याम बाहर रहते हैं। 16 जून को  राहुल शराब पीकर आए और उससे कहने लगे कि अपना यह टाटी यहां से हटा लो जब उसने कहा कि यह तो हिस्सा में मुझको मिला हुआ है तब उसको राहुल मारने के लिए दौड़े और उसको आरती पत्नी लाल बहादुर तथा उन की बेटी नेहा ने पकड़ लिया राहुल ने उसको मारा पीटा जिससे उसका चश्मा टूट गया तथा उसके आंख के पास चोट भी लगा और उसने उसको दांत भी काट लिया। जब उसकी 8 वर्षीय बेटी ने उसे बचाने के लिए आई तो उसको भी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दिया। किसी तरह से उसने 112 नंबर पर फोन किया पुलिस आई और राहुल को थाने ले गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.