गाइड नैंसी पाण्डेय ने प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम किया रोशन

 गाइड नैंसी पाण्डेय ने प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम किया रोशन

बस्ती। नैंसी पाण्डेय ने गाइड संवर्ग में प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम किया रोशन, बताते चलें कि बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की गाइड नैंसी ने भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सर्वोत्तम प्रादेशिक कैडेट रैली में जनपद  मण्डल का प्रतिनिधित्व करते हुए  प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर 7500 रुपया का नकद पुरस्कार जीता, जिला सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रादेशिक सर्वोत्तम कैडेट रैली का आयोजन पहली बार किया गया था जिसमें चयनित बच्चों ने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुये प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र इलाहाबाद में प्रादेशिक रैली में प्रतिभाग किये थे, विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं हेडक्वार्टर कमिश्नर गाइड मुस्लिमा खातून ने कहा कि प्रदेश स्तर पर विद्यालय का मान बढ़ाने के लिए नैंसी पर हमें गर्व है, जिला आयुक्त स्काउट एडल्ट रिसोर्स डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, गाइड एडल्ट रिसोर्स डॉ सुरभि सिंह, जिला आयुक्त स्काउट हरिराम बंसल, गाइड संधिला चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव लीडर ट्रेनर स्काउट डॉ कुलदीप सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, गाइड संगीता प्रजापति, यूथ कमेटी अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट विजय, प्रमोद कुमार, जफर अहमद, विनोद कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.