कप्तानगंज में नकली हार्पिक बेचने का भंडाफोड़, चार अभियुक्तों पर कॉपीराइट एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने नकली हार्पिक बेचने और बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना कप्तानगंज क्षेत्र का है, जहां वादी कंपनी Reckitt Benckiser India Private Limited (जो हार्पिक ब्रांड की असली उत्पादक कंपनी है) की मौखिक सूचना पर पुलिस ने 04 नवंबर 2025 की रात 23:48 बजे कस्बा कप्तानगंज में छापेमारी की।
पुलिस टीम ने वादी की सूचना पर दुकान की तलाशी के लिए दुकानदार से मौखिक स्वीकृति ली। तलाशी के दौरान दुकान से Harpic 500 ml के 25 नकली पीस बरामद हुए।
इस संबंध में थाना कप्तानगंज पर मु.अ.सं. 203/2025 अंतर्गत धारा 51, 63 कॉपीराइट एक्ट 1957, धारा 318(4) BNS व 420 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार नकली उत्पाद बेचने और बनाने में शामिल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं—
1. संतोष कुमार पुत्र स्व. हीरा लाल, निवासी रानी लक्ष्मी बाई नगर, कप्तानगंज, बस्ती।
2. मोहम्मद करम हुसैन पुत्र हारून अली, निवासी फूलबाग काँटी देवी बुजुर्ग, कप्तानगंज।
3. राजेश कुमार पुत्र राम अचार, निवासी दुर्गा मंदिर चौराहा, कप्तानगंज, बस्ती।
4. ज्ञान चंद पुत्र रामजी, निवासी झंडा चौराहा, कप्तानगंज, जनपद बस्ती। पुलिस ने बताया कि बरामद नकली उत्पादों को जब्त कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

